पलवल की रहने वाली लेडी टीचर प्रीति राहुल मलिक फरीदाबाद पलवल और मेवात इलाके की पहली महिला है जिनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है बे जीजा ट्रक बस को सड़क पर दौड़ा लेती है उन्हें अब जज की गाड़ी चलाने तक के स्कूल ड्राइवर तक के ऑफर आ रहे हैं क्योंकि क्षेत्र में कोई महिला हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर नहीं है