झांसी मिर्जापुर मुख सड़क में रैपुरा के बांधी के पास आज मंगलवार की सुबह 9:30 बजे ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार पुलिस जवान अमित दीक्षित घायल हो गया।अमित बरगढ़ से कर्वी पुलिस लाइन ड्यूटी में जा रहा था ,तबी बांधी के पास यह हादसा हो गया। वहीं रामनगर CHC से रेफर किए जाने पर अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।