हाटी-शिवनगर घाट मुख मार्ग स्थित बिरौल कॉलेज रोड पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हो गया। मृतक युवक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी गांव निवासी बलराम पासवान से हुई है ।बताया जाता है कि बलराम बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान किसी वाहन के चपेट में आकर वे बुरी तरह से जख्मी हो गया।