खबर अयोध्या जनपद जिला मुख्यालय की है, जहां जिला कृषि अधिकारी OP मिश्रा का रविवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में जिला कृषि अधिकारी ने बीकापुर क्षेत्र के मलेथू कनक रोड पर स्थित खाद की दुकान से ट्रक द्वारा महंगे दामों में रात के समय खाद बेचने का वीडियो संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने के विषय में वीडियो जारी किया है ।