टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी मुख्यालय स्थित भूरसाबांक शिव मंदिर के समीप टुंडी पुलिस ने एक साइबर अपराधी गिरफ्तार किया । इस संबंध में आप बताया जाता है कि पूर्वी टुंडी घोषालडीह गांव के कुख्यात साइबर अपराधी कमलेश मंडल तथा गिरिडीह बिरनी के विकास कुमार मंडल ठगी की राशि बंटवारा कर रहे थे। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों...