आज यानि रविवार को करीब 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिले के बड़कली चौक पर बनी चमन वाटिका में मेवात विकास सभा संगठन का चुनाव हुआ। जिसमें सर्व सम्मती से फकरुद्दीन अखनाका को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया हैं। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की जो जिम्मेदारी मुझे लोगों ने दी हैं उसे निस्वार्थ भाव से निभाउंगा।