शनिवार शाम 4 बजे सूचना विभाग ने जानकारी शेयर कर बताया कि PET की द्वितीय पाली की परीक्षा में 1116 परीक्षार्थियों ने अनुपस्थित होकर परीक्षा छोड़ी है,द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 7296 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 6180 परीक्षार्थी उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हुए हैं,SP विनीतजायसवाल ने कई परीक्षाकेदो का निरीक्षण कर संबंधित कोनिर्देश दिया है।