शाजापुर के विजयनगर इलाके में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लग गई। दोपहर करीब 12 बजे रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ। ट्रैक्टर के इंजन से धुआं निकलते ही आसपास के लोग सतर्क हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।समय रहते की गई कार्रवाई से ट्रैक्टर को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया।