बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे हाथी-मानव संघर्ष को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।इस संबंध मे आज ताला मे 10 विभागो के प्रमुख अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई।बैठक मे 6 IFS,3 IASऔर 1IPS अधिकारी सहित 100 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए।शहडोल कमिश्नर,दो टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर,वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक,उमरिया कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल रहे।