एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई मनीषा पत्नी श्री सचिन, गांव मोरवा, जो सूरजगढ़ स्थित सोसायटी क्रय विक्रय केंद्र में व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत हैं, डबवाली डिपो की बस से हिसार दवा लेने जा रही थीं। लोहारू सब-डिपो से डबवाली जाने के लिए बस में चढ़ते समय दो अज्ञात लड़कियों द्वारा मनीषा के बैग की चेन खोलकर उसमें रखा महिला पर्स चोरी कर लिया गया।