ग्राम हिंगवा मैं एक बालक अंकित पिता गोविंद उम्र 7 वर्ष और युवक कैलाश पिता छितु निवासी हिंगवा पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया, जिन्हें वरला अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर सेंधवा रेफर किया,जहां पर डाक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया था लेकिन घायलों के परिजन दोनों घायलों को अपने घर वापस ले गयै ।