ग्रामीणों ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि तीन दिनों की मूसलाधार बारिश ने सवाई माधोपुर को जल प्रलय में झोंक दिया है। भगवतगढ़ बांध ओवरफ्लो होने से जड़ावता गांव में नहर का तेज बहाव खेतों में 50 फीट गहरी खाई बना गया। कटाव से कई मकान ढह गए, जबकि सूरवाल में 15 हजार लोग पांच दिन से भूखे-प्यासे घरों में कैद हैं। गांवों में हालात इतने खराब हैं कि चारा, पानी और रोज