तारापुर के लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने पिलर गाड़ने का विरोध किया लेकिन एसडीओ और डीएसपी के आश्वासन के बाद विवाद शांत हुआ और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का रास्ता साफ हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास क्या वाला है लेकिन 1960 के बाद मोटेशन नहीं हुआ है और ना ही रसीद काटी है.