Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 29, 2025
टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में 5 घंटे वाहन खड़ा करने पर 5310 रुपये वसूले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि ने शुक्रवार को 4:00 बजे एरिया मैनेजर से मुलाकात कर रेलवे और ठेकेदार के बीच हुए समझौते की शर्तों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि मनमाना शुल्क और कर्मचारियों का अभद्र व्यवहार यात्रियों में असंतोष फैला रहा है।