ग्राम पंचायत उरदैन के गांव बाढ़ महा सिंह पुरा में संचालित राप्रावि के मुख्य द्वार पर हो रहे कीचड़ पर पंचायत के खिलाफ एवं अध्यापक के द्वारा विद्यालय में लेट लतीफी से आने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे प्रदर्शन किया है। अध्यापक ने बताया की BLO का प्रभार होने से राजकार्यो के चलते देरी जाती है। वही VDO ने कहा बरसात रुकते ही रास्ता सही कराया जाएगा।