खुर्सीपार गांव में हुई चोरी का छपारा पुलिस ने किया खुलासा. दो आरोपी गिरफ्तार. आज दिन गुरुवार 11 सितंबर को छपारा पुलिस ने खुर्सीपार गांव में 28 अगस्त को हुई चोरी का खुलासा शाम 6:00 बजे कर दिया है. और इस मामले में आरोपी आरिफ पिता आजाद खान रायचौर निवासी और राकेश पिता रूपलाल उइके संजय कॉलोनी छ्पारा निवासी को गिरफ्तार किया है