सीएम सिटी लाडवा के गांव धनोरा में आसमानी बिजली गिरने से एक मकान गिर गया है। वही मकान के मलबे के नीचे एक गाय दब गई। जिसको कड़ी मकसद के बाद गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाला है। हालांकि इसमें किसी के भी चोटिल या जानी नुकसान की कोई भी सूचना नहीं है। लेकिन मकान पूरा मलबे में तब्दील हो गया है। मकान मालिक ने मकान बनवाने की अपील की है।