भिवाड़ी में 2 दिन पहले हुई बारिश से जल भराव की स्थिति बन गई है। नेशनल हाईवे 919 पर धारूहेड़ा भिवाड़ी सीमा पर बने रैंप के कारण मार्ग पूरी तरह बंद है। वाहन चालकों को खानपुर के वैकल्पिक रास्ते से तीन से चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। मड़ पंप का काम देख रहे अजय ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि यहां चार मड पंप लगाकर पानी को डायवर्ट किया जा रहा है।