रामचंद्रपुर नेताजी आई हॉस्पिटल से शुक्रवार अपराह्न 1 बजे 50 नेत्र मरीज ऑपरेशन कराकर सकुशल नाला लौटे।मालुम हो कि व्यवस्थापक गणेश चन्द्र मित्रा के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान 50 नेत्र मरिज को ऑपरेशन के लिए रामचंद्रपुर नेताजी आई हॉस्पिटल ले जाया गया था जो सकुशल नाला लौटे। श्री मित्र ने बताया कि 5 अक्टूबर रविवार को पावर चश्मा दिया जाएगा|