रजाकपुर के किशोर गोवा से गांव आने के दौरान महाराष्ट्र के कसार रेलवे स्टेशन के निकट से लापता हो गया है। किशोर मोहम्मद मुर्तुजा का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोफीद है। परिजन को अनहोनी की चिंता सता रही है। उसने आम लोगों से फोटो के आधार पर ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।