सरवाड़: सरवाड़ शहर के चमन चौराहे पर आज शनिवार प्रातः 10:30 बजे निर्दयी मां ने एक वर्ष की मासूम बच्ची को रोते बिलखते छोड़कर रोडवेज बस मे बैठकर भागने क़ा असफल प्रयास किया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने यह दृश्य देखकर बस क़ा पीछा कर बस को रकवा लिया। साथ ही कलयुगी एवं निर्दयी मां को नीचे उतार कर सरवाड़ पुलिस के सुपुर्द किया। साथ ही फतेहगढ़ चौराहे से पति को भी पुलिस क