मथुरा सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में जनपद में विकास कार्यों को लेकर दिशा बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया था इसी बीच बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश और गोवर्धन क्षेत्र के विधायक मेघश्याम के बीच तीखी नौकझोक हो गई बात इतनी बड़ी की बलदेव क्षेत्र विधायक मीटिंग छोड़कर भागने लगे सांसद ने जैसे तैसे बात को संभाला परंतु वीडियो वायरल हुआ है।