नगाली पंचायत के बासा गांव में बारिश की वजह से काफी नुक़सान हुआ है। यहां पर जहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो वहीं जमीनों में पानी भरने लोगों की फसलें ख़राब हो गई हैं। ऊपर से गांवों के ऊपर दो जगह लैंडस्लाइड शुरू होने से घरों को खतरा पैदा हो गया है। जिस तरह की स्थिति दिख रही है। लोग काफी खौंफजदा हैं।