बलिया जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी किल्लत ने मरीजों को परेशानी में डाल दिया है। शासन द्वारा डिजिटल एक्स-रे, वेंटिलेटर, डायलिसिस यूनिट, सीटी स्कैन व ब्लड सेपरेशन यूनिट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं, जिससे जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल सके, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते इनका लाभ आम मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।