मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान और भव्यता के साथ अररिया पहुँची। खेल भवन सह व्यायामशाला अररिया में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार द्वारा इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने कार्यक्रम को खेलोत्सव का रूप दे दिया।