हजारीबाग के आर्ष कन्या गुरुकुल में पहली बार जिला योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनकर खेलो इंडिया तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित युवा योग को करियर बना रहे हैं। आयोजक संघ ने बताया कि जल्द ही बोकारो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।