जिले के तहसील क्षेत्र देवसर-बरगवां के म.प्र. शासन की भूमियों पर वगैर किसी सक्षम अधिकारी के राजस्व अभिलेखों में भूमि स्वामी जहां दर्ज किया गया है, उन सभी दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने के लिए एसडीएम देवसर ने उक्त सभी तहसीलदारों को गत दिवस अंतिम स्मरण पत्र जारी किया है। एसडीएम के इस उक्त पत्र से कई राजस्व कर्मियों के चिंताएं बढ़ गई है