कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेढ़वा के मजरा सरसी में स्थापित महात्मा बुद्ध और डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आसपास शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की सूचना पर पुलिस ने धुएं से गंदी हुई मूर्तियों का पेंट करवाकर पुनः साफ करवा दिया है। मंगलवार को शाम 5:00 बजे सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया किसी अराजक तत्व ने मूर्ति के पास आग जला दी थी।