बिहार राज्य योग प्रशिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार की दोपहर करीब एक बजे योग प्रशिक्षकों ने राजधानी पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। गेट के पास योग शिक्षक जंजीर पहनकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। प्रदर्शनकारियों की मुख्य माँग है कि राज्य में योग आयोग का गठन किया जाए और प्रशिक्षकों को अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी नियुक्ति दी जाए।