मधेपुरा समाहरणालय परिसर में बुधवार शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर गठित वाहन कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी ने की। इस दौरान जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रबंधक एवं संचालक उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव के दौरान वाहनों के निर्बाध संचालन के लिए आवश्यक ईंधन की आपूर्ति का निर्देश दिया।