बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर गुरुवार चार बजे के आसपास आरoटीoएमo सोसायटी फोर सोशल डेवलपमेंट & होप यूनिटी बेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से एवं श्री कैलाश घाम आध्यात्मिक ट्रस्ट भागीरथी घाट पश्चिम कछला के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम में कछला चेयरमेन व स्कूल के छात्र छात्राओं समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।