सागर से निकले नेशनल हाईवे 44 से रिछोड़ा गांव के पास रविवार दोपहर 2:00 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम और हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। ग्राम बरखेड़ा निवासी अर्जुन पटेल अपनी मोटरसाइकिल से सागर जा रहा था।