सिलाव प्रखंड के बड़गांव में गुरुवार को जमीन के कागजात में सुधार के लिए सिलाव नगर पंचायत में शिविर लगाया गया।शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपने अपने दस्तावेज के साथ सुद्धिकरण के लिए फॉर्म भरा। सिलाव के सीओ ने गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे बताया की सभी लोगो का आवेदन जमा लिया गया है और शिविर को शांति पूर्वक सम्पनय किया गया है। लिए गए सभी आवेदन और कागजातों की जा