जिले के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुड़सोड़ी में एक अजीबोंगरीब मामला सामने अाया है, यहां एक जहरीले डोंगरबेलिया सांप ने एक युवक को डसा और कुछ ही मिनट में तड़प-तड़प कर मर गया। जिसके बाद परिजन उस मरे हुए सांप और युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर युवक को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा हैं।