ग्राम पंचायत डुगरावता के दुबल्या जगरामपुरा गांव में होकर गुजर रही झिलमिली बांध की नहर की पटरी पर बनी सडक़ पानी के तेज बहाव से जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते क्षेत्र के दर्जनों गांवों का आवागमन बंद हो गया। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अशोक कुमार ने बताया कि झिलमिली बांध की नहर पर पटरी बना रखी है। इस पटरी पर होकर द