छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया मामले की शुरुआत 28 जून को हुई थी। पुलिस ने झालावाड़ के गंगाधर से राकेश राठौर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक ऑटोमेटिक देसी पिस्तौल और दो खाली मैगजीन मिली। राकेश की निशान दिए पर नागदा निवासी सलमान को पकड़ा गया। सलमान के पास से देशी विदेशी हथियार और कारतूस बरामद हुए। जिसमें तीन आरोपियों और किया गिरफ्तार।