26 अगस्त दिन मंगलवार दोपहर 3:30 बजे सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर पुलिस ने बचाई मजरूबकी जान लगातार प्रयास कर घटना के आसपास मुखबिर व सीसीटीवी फुटेज से किया घटना का खुलासा घटना के पास सीसीटीवी फुटेज से उसका पीछा कर टीम द्वारा बिना रुके सीसीटीवी कैमरा को चेक कर लगता पीछा करते हुए व्यक्ति को किया बिजनौर उत्तर प्रदेश से दस्तयाब अपने घर परिवार से लगभग 30 साल से था।