बुधवार की सांय करीब साढ़े तीन बजे शेरकोट के मोहल्ला निकम्माशाह के छह दोस्त खो नदी के किनारे लकड़ी बीनने के लिए गए थे।इसी दौरान पानी के तेज बहाव में छोटू रौनक, सीनू डूब गए। उनके डूबने का पता चलने पर सैकड़ो की संख्या में लोग व पुलिस मौके पर पहुंची।खो नदी में तीनों की तलाश की जा रही है।