पचरुखी प्रखंड के पावर हाउस पर रविवार की रात 10:00 बजे बिजली आपूर्ति नही होने पर ग्रामीणों की समस्या को लेकर मुखिया पहुँचे हुए थे।उसी दौरान कर्मियों ने कार्यालय के अंदर कुर्सी पर पहले बैठाया।और समस्या को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया।वहीं जब मुखिया कार्यालय से निकले तो उनका चप्पल किसी ने चोरी कर लिया उन्होंने बताया कि चप्पल की कीमत साढ़े 5 हजार है।