शनिवार को शाम करीब 5 बजे नवागत पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा थोटा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत इटारसी अनुभिभाग स्थित थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना इटारसी, पथरौटा,केसला का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने थानों में उपलब्ध संसाधनों, अभिलेखों, सीसीटीवी कैमरों तथा थाने में आने वाले लोगों की सुविधाओं की जानकारी ली।