शिक्षा खंड जोल के तहत प्राथमिक केंद्र पाठशाला तलमेहड़ा में एक ही शिक्षक तैनात होने से अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राधे शाम ने शनिवार को कहा कि स्कूल में 110 छात्र अध्यनरत है। स्कूल में महज 1 जेबीटी शिक्षक होने के चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। विधायक के समक्ष भी मुद्दा उठाया पर कोई हल नहीं हुआ।