नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत अंतर्गत सालटांड़ गांव में मां मनसा पूजा के अवसर पर झापान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झापना कार्यक्रम में आस पास के काफी संख्या में में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही झापान में सापोरियां भूषण चंद्र बाबा जी, लुखु बाबा जी के द्वारा जहरीले सांपों के साथ हैरतंगेज खेल दिखाया.जिसमे जहरीले सांपों से अपने जीव को कटवाने का खेल दिखाया