अंजड़ नगर परिषद ने कर वसूली के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। परिषद के कर्मचारी हाथ ठेले पर गेती-फावड़ा और बकाया करों के रिकॉर्ड के साथ वार्डों में निकल रहे हैं।नगर परिषद के अनुसार, नगरवासियों पर विभिन्न करों से लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक बकाया है परिषद ने वार्डवार वसूली अभियान शुरू किया है, जिसमें बकाया वसूली शुरू की गई है।