मंगलवार शाम 5 बजे दातागंज कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दू और मुस्लिम धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ आगामी त्योहारों को लेकर वार्ता की गई। पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह क्षेत्र अधिकारी केके तिवारी मौजूद रहे। सभी सभी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की अपील की है।