लोहरदगा। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे लोहरदगा-कूड़ु मुख्य मार्ग स्थित मन्हों चौक के समीप एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हीरही निवासी नुसरत अंसारी (पिता- इदरीश अंसारी), उनकी पत्नी अलीमुन खातून और उनका मासूम बच्चा सिफान रजा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों परिवार के सदस्य लोहरदगा सदर अस्पताल से इलाज कराकर घ