ग्राम मुड़पार निवासी एक प्रार्थी ने हथबंद थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दवाई लेने भाटापारा गए थे वापसी में शराब लिए गांव में शराब प्रतिबंध होने के कारण गोरदी कर्रा नाला के पास बैठकर तीनों शराब पिए जिसके बाद प्रार्थी के एक दोस्त ने गाली गलौज कर मारपीट किया जिससे प्रार्थी को चोट आई है, हथबंद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है