अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सिविल हॉस्पिटल अंबाह में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक वृद्धजनों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांचों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. राकेश शर्मा सहित कई चिकित्सकों की टीम ने जांच कर स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था।