एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में घग्गर के जलस्तर के कारण जिन गांवों के खेतों में पानी भरा है, उन गांवों में अधिकारी जमीनी स्तर पर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं। घग्गर के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार को घग्गर का जल स्तर 24.6 फुट पर 53695 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है। डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी व अन