Download Now Banner

This browser does not support the video element.

मुरादाबाद : जिला अस्पताल में एडमिट लावारिस महिला के परिवार से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करके मिलबाया ।

276 views | Moradabad, Moradabad | Oct 3, 2025
जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला जिनको गंभीर बीमारी की अवस्था कुछ समाजसेवियों ने रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से रैस्क्यू 108 गाड़ी द्वारा जिला अस्पताल में 22 सितंबर 2025 की रात्रि 10:00 बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था उसके उपरांत चिकित्सालय प्रबंधक कुलदीप सक्सेना बा उनकी टीम ने उपरोक्त लवारिस महिला से बातचीत की जिसने अपना नाम परमजीत तथा पंजाब के पटियाला की रहने वाली बताया परिवार का नाम पूछने पर अपनी बेटी का नाम रिम्पी तथा देवर का नाम मलकीत सिंह बताया इसकी जानकारी होने पर कुलदीप सक्सेना जी द्वारा बनाए गए तलाश अपनों की यू ट्यूब चैनल मैं साझा की गई इसकी जानकारी मिलने पर प्रदीप सक्सेना एड राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा महिला अस्पताल में जाकर हाल चाल मालूम किया अपने परिवार से मिलने के लिए काफ़ी परेशान थी मेरे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम का उपयोग कर पटियाला के प्रधान जी से उनके परिवार का फ़ोन नंबर प्राप्त करने के उपरांत उनके परिवार से बात की गई उनकी बेटी रिम्पी ने बताया कि हमारी माता जी का नाम परमजीत पत्नी जगजीत है ये करीव 6 महीने से लापता थी उनके परिवार से लक्ष्मी बेटी रिम्पी बेटी दामाद कक्का तथा अंकल शादी राम जी के साथ आज अपने घर चली गई है ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us