सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक पर पुट्टू खान के हुई हत्या मामले में बेलसंड के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का बयान आया है बेलसंड में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पुत्तू खान व्यवसाय की जो हत्या हुई है इस मामले में जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई जरूर होगी।